BMLT Course Details in Hindi | बीएमएलटी कोर्स क्या है?

BMLT Course Details in Hindi – आज हम बात करेंगे BMLT Course Details in Hindi के बारे में बहुत से ऐसे छात्र है जो अपना Career Medical Field में बनाना चाहते है। उन्हें सभी Medical कोर्स में एक है, BMLT Course तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे BMLT Course क्या है?, BMLT Course कोर्स कैसे करे?, Education Qualification, Fee Details इत्यादि की जानकारी प्राप्त करेंगे। 

आज के समय इस दुनियाँ में बहुत से बीमारियां बढ़ गई है। जिसके कारन आप जब किसी भी Doctor के पास अपनी बीमारी का समस्या लेकर जाते है तो, आपको Doctor अलग अलग तरह की जांच की सलाह देते है। जैसे- Blood Test, Urine Test इत्यादि। इन्ही सभी बिमारिओं की जांच करने में Medical Lab Technology की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। Medical Lab Technology में ही आता है, आपका BMLT Course – BMLT Course Details in Hindi तो अब हम जानते है BMLT Course के बारे में।  

BMLT Course Details in Hindi

BMLT Course Details in Hindi

दोस्त अगर आप BMLT Course Details in Hindi के बारे में जानने के लिए दिलचस्पी रखते है, या फिर यह कोर्स आप करना चाहते है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल BMLT Course Details in Hindi को पूरा पढ़े इसमें आपको BMLT Course Details in Hindi सभी जानकारी आपको मिल जायेगा।

BMLT Course Kya Hai – बीएमएलटी कोर्स क्या है?

BMLT एक ग्रेजुएशन स्तर की Medical Lab Technology का कोर्स है जिसका Full Form Bachelor of Medical Laboratory Technology (बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) होता है। यह 3 वर्ष  6 महीना का कोर्स है। जिसमे 3 वर्ष का आपका कॉलेज की पढ़ाई होता है, तथा 6 महीना का इंटरशिप होता है। इसमें आपको किसी हॉस्पिटल में ट्रेनिंग दी जाती है। 

BMLT Full Form in Hindi

BMLT Full Form in Hindi BMLT का Full Form बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Bachelor of Medical Laboratory Technology) होता है। ये कोर्स 4 वर्ष का Undergraduate कोर्स होता है। BMLT Course करने के बाद आप Lab Technician तौर पर Pathology Technician, Lab Technician या Lab Assistant की जॉब कर सकते हैं।

BMLT Course Eligibility Criteria in Hindi

BMLT Course Qualification – बीएमएलटी कोर्स योग्यता:  यदि आप BMLT Course करना चाहते है, तो आपको यानी छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12th (Intermediate) Exam Science Subject से पास होना अनिवार्य है। साथ आपके कुल अंक 50% होना चाहिए। यदि छात्र SC, ST, PH Category से आते है तो उनके कुल अंक 45% होना चाहिए।   

आपको बता दे की कुछ कॉलेज ऐसे भी है जो बिना किसी Science बिषय से पास छात्र यानि Commerce, Arts वाले छात्रों को भी BMLT Course करने का मौका देते है। साथ ही आपको बता दे की सभी कॉलेज में जरुरी नहीं है की आपका कुल मार्क्स 50% ही हो 50% से कम मार्क्स में भी हो जाता है एडमिशन।

BMLT Course Age Limit – आयु सीमा: BMLT Course करने के लिए उम्मीदवार की नूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होना चाहिए। 

BMLT Course Fees in Hindi

BMLT Course Fee 45,000 से लेकर 60,000 तक प्रतेक वर्ष हो सकता है। हला की अलग-अलग कॉलेज की अलग-अलग फी हो सकता है। जैसे की यदि आप प्राइवेट कॉलेज से BMLT Course करते है तो जैसे की बताया गया है, 45,000 से लेकर 60,000 तक प्रतेक वर्ष आपका फी हो सकता है। वही यदि आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम निकल कर लेते है, तो वंहा आपका फी बहुत कम लगता होता है। 

साथ ही आपको बता दे की इस कोर्स को लिए आपको सरकार के तरफ से स्कालरशिप भी दिया जाता है। स्कालरशिप लेने के लिए मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। तभी आप स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। 

BMLT Admission Process – BMLT में Admission कैसे ले? 

अधिकतर Private College में आपके Class 12th Marks के आधार पर एडमिशन ले लिया जाता है। कुछ प्राइवेट कॉलेज होते है जिसमे प्रवेश के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम निकलना परता है। वही यदि आप सरकारी कॉलेज से एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको एंट्रेंस एग्जाम निकलना पड़ता है। कुछ ऐसे भी सरकारी कॉलेज है। जहा आपका एडमिशन Class 12th में प्राप्त अंक के आधार पर हो जाता है।  

BMLT Salary Per Month in India – BMLT Course करने के बाद सैलरी?

यदि आप भी BMLT Course कर लेते है तो, आपकी सैलरी आपके अनुभव पर निर्भर करता है। जैसे की आपको बहुत अच्छा अनुभव है तो आपका Salary Private Hospital 25,000 से 30,000 प्रतेक महीना हो सकता है। वहीं यदि आप नया है यानि पहली बार किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में काम के ज्वाइन कर रहे है, तो वंहा आपकी सैलरी 15,000 से 20,000 प्रतेक महीना हो सकता है

यदि बात करे हम सरकारी हॉस्पिटल की तो आपकी सैलरी सरकारी हॉस्पिटल में 30,000 से 40,000 तक हो सकती है। वही आप BMLT Course करने के बाद खुद का भी जांच लैब सुरु कर सकते है। जहा आपके सैलरी आपकी काम के अनुसार हो सकता है।

BMLT Course Syllabus in Hindi

First Year Syllabus

  • Human Anatomy and Physiology (मानव शरीर रचना और शरीर क्रिया विज्ञान)
  • General Microbiology (सामान्य सूक्ष्म जीव विज्ञान)
  • Pathology (विकृति विज्ञान)
  • General Biochemistry (सामान्य जैव रसायन)
  • Fundamentals of Computer Science (कंप्यूटर विज्ञान की मूल बातें)
  • Communication for Professionals (पेशेवरों के लिए संचार)
  • Human Anatomy and Physiology {P} (मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान)
  • General Microbiology {P} (सामान्य सूक्ष्म जीव विज्ञान)
  • Pathology {P} (विकृति विज्ञान)
  • General Biochemistry{P} (सामान्य जैव रसायन)

Second Year Syllabus

  • Biomedical Waste Management (बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट)
  • Bacteriology, Immunology and Parasitology (बैक्टीरियोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और पैरासिटोलॉजी)
  • Clinical Biochemistry (नैदानिक जैव रसायन)
  • Hematology and Blood Banking (रुधिर विज्ञान और ब्लड बैंकिंग)
  • Basic and Clinical Pharmacology (बुनियादी और नैदानिक औषध विज्ञान)
  • Health education and health communication (स्वास्थ्य शिक्षा और स्वास्थ्य संचार)
  • Community Medicine (सामुदायिक चिकित्सा)
  • Bacteriology, Immunology and Parasitology {P} (बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट)
  • Clinical Biochemistry{P} (नैदानिक जैव रसायन)
  • Hematology and Blood Banking {P} (रुधिर विज्ञान और रक्त बैंकिंग)

Third Year Syllabus

  • Histotechnology (हिस्टोटेक्नोलॉजी)
  • Virology, Mycology and Applied Microbiology (वायरोलॉजी, माइकोलॉजी और एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी)
  • Essentials of Medical Pharmacology (मेडिकल फार्माकोलॉजी की अनिवार्यता)
  • Histopathology and Cytopathology Techniques (हिस्टोपैथोलॉजी और साइटोपैथोलॉजी तकनीक)
  • Biomedical Techniques, Lab Management and Ethics (बायोमेडिकल तकनीक, लैब प्रबंधन और नैतिकता)
  • Diagnostic Molecular Biology (डायग्नोस्टिक मॉलिक्यूलर बायोलॉजी)
  • Virology Mycology and Applied Microbiology {P} (वायरोलॉजी माइकोलॉजी और एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी)
  • Histopathology and Cytopathology Techniques {P} (हिस्टोपैथोलॉजी और साइटोपैथोलॉजी तकनीक)
  • Diagnostic Molecular Biology {P} (डायग्नोस्टिक मॉलिक्यूलर बायोलॉजी)

BMLT Course Details in Hindi – Short Details

Course NameBMLT (Bachelor Of Medical Laboratory Technology)
Duration 3 Years 6 Month 
Qualification12th Pass
Course Feeरु.45,000 – रु.60,000 Per Year
Join Telegram Click Here

BMLT Course in Government College – सरकारी कॉलेज में बीएमएलटी कोर्स कैसे करें?

यदि आप BMLT Course किसी Government College से करना चाहते है, तो आपको एक एंट्रेंस एग्जाम निकलना होता है। आपको बता दे की आप यदि Government College एडमिशन लेना चाहते है तो यह आपके Government College के ऊपर निर्भर करता है। कुछ Government College में आपका एडमिशन मेरिट लिस्ट पर हो जाता है। वही कुछ गवेर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम निकलना होता है। 

Best BMLT College in India

  • Aryabhata Knowledge University, Patna (Bihar)
  • Dr. Zakir Husain Institute, Muzaffarpur (Bihar)
  • Integral University, Lucknow (Uttar Pradesh)
  • Noida International University, Noida (Uttar Pradesh)
  • NRI Group Of Institutions, Bhopal (Madhya Pradesh)
  • Peoples University, Bhopal (Madhya Pradesh)
  • Combined Pg Institute Of Medical Sciences And Research, Dehradun ( Uttarakhand)
  • Madhav University, Sirohi (Rajasthan)
  • Rajiv Gandhi Paramedical Institute, Delhi
  • Assam Down Town University, Guwahati (Assam)
  • School Of Nursing And Medical Technology, Kolkata (West Bengal)

BMLT Ke Baad Kya Kare – बीएमएलटी के बाद क्या करे?

BMLT करने के बाद आप आपके पास दो ऑप्शन हैं। पहला आप अगर BMLT के चित्र में आगे की पढ़ाई करना चाहते है तो आप दो कोर्स कर सकते है। MMLT Course या MSC in Medical Lab Technology Course ये दो कोर्स कर सकते है। इसके अलवा आप BMLT करने के बाद करने के बाद आप Lab Technician तौर पर Pathology Technician, Lab Technician या Lab Assistant की जॉब कर सकते हैं।

About BMLT Course Details in Hindi

यह एक मेडिकल छेत्र का कोर्स है जो जिसका Full Form Bachelor Of Medical Laboratory Technology (बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) होता है। यह कोर्स आप Class 12th Science से करने के बाद कर सकते है। यह कोर्स 3 वर्ष 6 महीना का होता है। जिसमे 3 वर्ष कॉलेज की पढ़ाई होता है, तथा 6 महीना का ट्रेनिंग होता है।

वैसे तो Medical Field का कोर्स को करने की डिमांड अब बढ़ते जा रहा है। बढे भी क्यों ना पहले छात्र Matric, Inter करने के बाद Engineering Field में जाना पसंद करते थे। लेकिन अब वे Medical Field में Career बनाना अधिक पसंद कर रहे है। 

Conclusion – BMLT Course Details in Hindi

दोस्तों आशा करता हु StudentExam.in के माध्यम से दी गई BMLT Course Details in Hindi जानकारी आपको पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी तरह की प्रश्न हो तो आप हमारे Contact Page जरूर विजिट करें। साथ ही आपको बता दे की StudentExam.in वेबसाइट ऐसे ही Education और Job की नई-नई जानकारी देती है। यदि आप चाहे तो हमारे Telegram को ज्वाइन कर सकते है।

ह भी पढ़े

FAQs – BMLT Course Details in Hindi

BMLT Course कितना साल होता है?

BMLT Course Duration 3 वर्ष 6 महीना जिसमे 3 वर्ष कॉलेज की पढ़ाई होती है तथा 6 महीना की ट्रेनिंग होता है।

BMLT Full Form in Hindi

BMLT Course Full Form Bachelor Of Medical Laboratory Technology (बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) है। यह एक Medical Lab Technology कोर्स है, जो 3 वर्ष  6 महीना का होता है। 

BMLT Me Kya Hota Hai – बीएमएलटी में क्या होता है?

इसमें छात्र को Lab Technology के बारें में बताया जाता है। इस कोर्स में किसी भी तरह की रिपोर्ट तैयार करने तथा जांच करने से संबधित जानकारी दी जाती है। इसमें वह सभी जानकारी दी जाती जिससे की एक योग्य और सफलता पूर्वक एक मेडिकल लैब टेक्नीशियन तैयार किया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top